यह केन्द्र बेंगलूर से 35 कि.मी की दूरी पर उत्तर-पूर्वी दिशा में होसकोटे के निकट स्थित है। 40 एकड़ जमीन में फैला हुआ भारतीय ताराभौतिकी संस्थान द्वारा प्रचालित यह केंद्र, ओल्ड् मद्रास रोड से 5 कि.मी की दूरी पर स्थित है।
इस केंद्र में लेज़र अनुसंधान तथा विकास संबंधी प्रयोगशालाओं के अतिरिक्त भारतीय खगोलीय वेधशाला, हान्ले में स्थित 2 मी हिमालयी चंद्रा टेलीस्कोप के दूरस्थ प्रचालनों के लिए नियंत्रण कक्ष भी उपलब्ध है। |
 |
इस केन्द्र में स्थापित हो रहे एम.जी.के मेनन अंतरिक्ष विज्ञान प्रयोगशाला में अंतरिक्ष भारयोग (पेलोड्स) के एकीकरण तथा अंशांकन की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस प्रयोगशाला में एस्ट्रोसैट (ASTROSAT) के यू.वी. प्रतिबिंबीकरण टेलीस्कोप का एकीकरण तथा परीक्षण किया जाएगा।
संपर्क
अनुसंधान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षा केंद्र
भारतीय ताराभौतिकी संस्थान
सिद्लगट्टा रोड, होसकोटे 562 114, भारत
दूरभाष : 2793 1952, 2793 4229, 2793 4232
फैक्स : 2793 3042
ई-मेल : webmaster@iiap.res.in
|